सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष सेविका-सहायिका ने दिया धरना

अरवल। बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के तत्वावधान में परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रुखसाना बानो ने की। जिलाध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार के श्रम कानून में बदलाव किया है। जो मजदूरों के हक में नहीं है। इसलिए इसका विरोध होना चाहिए। कोरोना महामारी में सेविका सहायिका के साथ सरकार द्वारा भेदभाव नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने सरकार से करोना महामारी के लिए कार्यरत सेविका सहायिकाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की मांग की। उन्होने कहा कि करोना महामारी में कार्यरत सेविकाओं से चार घंटे के बदले आठ घंटे ड्यूटी बिना अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिए जा रहे हैं। इसके इसके बावजूद सेविकाओं को स्वास्थ्य संबंधी किट उपलब्ध नहीं कराई गई है। डीवीटी के लिए डाटा इकट्ठा करने घर घर जाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सेविकाओं में भय व्याप्त है ।इन्हीं सब मांगों को लेकर पूरे राज्य में धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी सरकार है। पूंजीपतियों के इशारे पर आज श्रम कानून में लॉक डाउन जैसे विषम परिस्थिति का फायदा उठाते हुए बदलाव कर रही है। अगर सरकार संघ की मांगों को नहीं मानती है तो व्यापक पैमाने पर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर संजय भारती, रेखा कुमारी, कल्पना कुमारी, मंजरी कुमारी, रीना कुमारी, सरिता कुमारी तथा कमला देवी आदि लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार