मरीजों को मिली राहत, अब खुलने लगे हैं निजी चिकित्सालय

गोपालगंज : सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा चालू होने के बाद अब लॉकडाउन के बीच निजी चिकित्सालय भी एक-एक कर खुलने लगे हैं। जिससे मरीजों को राहत मिलने लगी है। निजी अस्पतालों में सुरक्षा निर्देशों के तहत उपचार की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। उपचार के दौरान चिकित्सक सभी एहतियाती उपकरणों तथा सुरक्षा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। ताकि मरीजों को उपचार करने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के खजुराहां नहर पर स्थित गिरजा शंकर हास्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता मरीजों के उपचार के दौरान पूरी तरह पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स से लैस दिखे। डॉक्टर के अलावे नर्सिंग होम के अन्य सहयोगी भी जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ पूरी एहतियात बरत रहे हैं। चिकित्सक पीपीई किट्स, गल्ब्स, मास्क आदि से पूरी तरह अपने को सुरक्षित रखकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। वहीं अस्पताल में प्रवेश करने से पूर्व मरीजों को अस्पताल कर्मी अपनी निगरानी मे हाथ धुलवाने से लेकर प्रवेश के उपरांत उनके हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करा रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में उस जगह को हर दो घंटे पर सैनिटाइज किया जाता है। जहां मरीजों की आवाजाही हमेशा बनी होती है। सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए निजी चिकित्सालयों के खुलने से मरीजों को काफी राहत मिली है। डॉ. संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। अगर कोई मरीज बिना मास्क पहने पहुंच रहे हैं। तो उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों के जहां- तहां थूकने से रोकने के लिए अस्पताल में लगाए गए सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार