जमालपुर नप को निगम में अपग्रेड करने के सपने में हैं कई बाधाएं

मुंगेर । नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों को अपग्रेड करने और नए नगर निकाय बनाने को लेकर सभी जिला से प्रस्ताव मांगा है।

इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बीते 14 मई को सभी जिला के डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में नए नगर निकायों के गठन तथा पुराने नगर निकायों के उत्क्रमण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा तीन में नगरपालिका क्षेत्रों का गठन एवं वर्गीकरण संबंधी प्रावधान में संशोधन किया गया है। वर्तमान में धारा 31 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की जनसंख्या, उसकी सघनता स्थानीय प्रशासन के निमित्त उत्पादित राजस्व ऐसे क्षेत्र में गैर कृषि कार्यों में नियोजन का प्रतिशत और क्षेत्र का आर्थिक महत्व जैसे कारकों को ध्यान में रखकर महामहिम राज्यपाल द्वारा घोषणा की जा सकती है। जिसमें नगर निगम के लिए जनसंख्या दो लाख नगर परिषद के लिए 40 हजार से अधिक और दो लाख से कम तथा छोटे शहर की दशा में 12 हजार और उससे अधिक कितु 40 हजार से कम हो। इसके साथ ही यह भी प्रावधान था कि सभी दशाओं में गैर कृषि जनसंख्या 75 प्रतिशत या उससे अधिक और कृषि पर आधारित जनसंख्या 25 प्रतिशत होगी। परंतु सरकार ने उक्त धारा में संशोधन कर गैर कृषि जनसंख्या 50 प्रतिशत तो कृषि जनसंख्या भी 50 प्रतिशत मान्य कर दिया है। जिसको लेकर बिहार सरकार द्वारा गजट भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी जमालपुर के नगर निगम बनने के सपने में कई बाधा हैं। नगर निगम बनाने के लिए कम से कम दो लाख की आबादी आवश्यक मानी गई है। यह गणना वर्ष 2011 में संपन्न जनगणना के आंकड़े पर आधारित होगा। वर्ष 2011 में संपन्न जनगणना के अनुसार नगर परिषद जमालपुर की कुल आबादी एक लाख 05 हजार 564 है। ऐसे में नगर परिषद जमालपुर को नगर निगम बनाने के लिए कम से कम लगभग 80 से 85 हजार की आबादी की आवश्यकता होगी। जिसके लिए वर्तमान के नगर परिषद क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायतों को शहरी क्षेत्र का हिस्सा बनाना होगा। लेकिन, यह आसान नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर की पूर्वी और काली पहाड़ी और उसके बाद पाटम पूर्वी एवं पाटम पश्चिमी पंचायत है। जबकि उत्तर में राम नगर पंचायत और बांका पंचायत है। इसी प्रकार पश्चिम की ओर इंद्ररूख पंचायत है।दक्षिण की ओर धरहरा प्रखंड का माताडीह पंचायत और सारोंबाग पंचायत है । जानकारी हो कि एक पंचायत में कम से कम 15 हजार की आबादी होती है। इस प्रकार जमालपुर को नगर निगम के रूप में उत्क्रमित करने पर कम से कम 6 से 7 ग्राम पंचायतों को परिसीमन के दायरे में लाना होगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार