भोरे के क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था का जिलाधिकारी ने जाना हाल

गोपालगंज : शुक्रवार को जिलाधिकारी अरशद अजीज ने भोरे प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रवासियों के रहने के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया तथा वहां की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने वहां रह रहे प्रवासी कामगारों से बातचीत किया। उनके खानपान से संबंधित स्थितियों की जानकारी लिया। डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों के लिए खाना पान की गुणवत्ता का खास ख्याल रखे जाने पर बल दिया. भोजन के लिए चावल आदि की गुणवत्ता की जांच भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि क्वारंटाइन किए गए प्रवासी कामगारों को मौसमी फल, हरी सब्जियां समुचित मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। गांधी स्मारक क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण के बाद डीएम बीपीएस कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। इस सेंटर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नए आने वाले प्रवासियों के लिए यहां तत्काल समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय डीडीसी सज्जन आर, एसडीओ अनिल कुमार रमण, बीडीओ पन्नालाल भी मौजूद रहे।

मरीजों को मिली राहत, अब खुलने लगे हैं निजी चिकित्सालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार