कर्तव्यहीनता के आरोप में दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निलंबित

- डीएम व सीएस की रिपोर्ट पर सरकार ने की कार्रवाई

-निलंबन अवधि में पटना होगा मुख्यालय
जासं, छपरा : कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिन्हा को शुक्रवार को सरकार ने निलंबित कर दिया। इसकी अधिसूचना राज्य सरकार के अवर सचिव विवेकानंद ठाकुर ने जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि डॉ सिन्हा के खिलाफ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 22 तथा 26 मार्च एवं 2 अप्रैल 2020 को अनुपस्थित पाए जाने की रिपोर्ट की है। जबकि सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि विकास आयुक्त के भ्रमण के दौरान वे अनुपस्थित पाए गए थे। अवर सचिव ने बताया कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वभागीय कार्रवाई का अलग से आदेश निर्गत किया जाएगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग पटना निर्धारित किया गया है। तीन चिकित्सा कर्मियों के वेतन पर रोक
एक पखवाड़े में ट्रेनों से छपरा पहुंचे 40 हजार से अधिक प्रवासी यह भी पढ़ें
जासं,छपरा: यात्रियों की स्क्रीनिग के लिए छपरा जंक्शन परगठित मेडिकल टीम में प्रतिनियुक्त तीन चिकित्सा कर्मियों के वेतन भुगतान पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने शुक्रवार को रोक लगा दी। उनसे स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से उन्हें छपरा जंक्शन पर योगदान करने की का आदेश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि नगरा के फार्मासिस्ट चितरंजन, जलालपुर के पारा मेडिकल वर्कर सुधीर कुमार सिंह तथा जलालपुर के अजीत कुमार को छपरा जंक्शन पर गुरुवार को मेडिकल टीम में प्रतिनियुक्त किया गया था। परंतु वे कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए गये। तीनों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है और 24 घंटे के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार