बाजार खुलने से आमजनों को मिली राहत

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने बाद शुक्रवार को जब बाजार खुली तो खासकर व्यवसायियों को थोड़ी राहत मिली। आमजन को भी यह एहसास होने लगा है कि अब लगने लगा कि ईद पर्व पर कुछ तो खरीदारी अवश्य ही करने का मौका मिलेगा। ईद पर्व के दिन लोग नए कपड़े पहन कर नमाज अदा करते हैं। बाजार खुलने से लोगों को लगने लगा है कि ईद पर्व से पूर्व नए कपड़े की खरीदारी कर सकेंगे। दुकानदारों को भी राहत मिली है। इतने लंबे समय से दुकान बंद होने के कारण आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गई थी। ईद को लेकर दुकानों में खरीदारी के लिए की लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार