नहीं बदला जा रहा पुराना पोल व जर्जर तार

औरंगाबाद। दाउदनगर के वार्ड संख्या- 13 स्थित दुर्गा पथ एवं सब्जी मंडी रोड में पुराना पोल व जर्जर तार के सहारे ही बिजली आपूíत की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहां बिजली विभाग द्वारा हर गांव में नया पोल और तार के सहारे घर -घर बिजली देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन कई गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में पुराने व जर्जर तारों को बदलने के लिए सकारात्मक पहल नहीं देखी जा रही है। यही स्थिति इस इलाके में दिख रही है। लोगों का कहना है कि पिछले करीब 20 वर्षों से पुराने बिजली पोल व तार के सहारे बिजली आपूíत हो रही है। डॉ. धीरेंद्र कुमार, रवि रंजन कुमार, संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू सहित ने कहा कि कई बार विभागीय स्तर पर अवगत कराया, सिर्फ विभागीय अधिकारियों द्वारा नया एवं तार लगाने की बात कही जाती है, लेकिन अभी तक लगाया नहीं गया है, जिससे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।

कोरोना काल में अंडे की दुकानदारी पर पड़ा असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार