विद्यालयों को रखें साफ-सूथरा ताकि बनाया जा सकता है उसे क्वारंटाइन सेंटर

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव तथा सुरक्षा को लेकर गठित जिलास्तरीय सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि लगातार प्रवासी जिले में आ रहे हैं। जिसके कारण क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत एवं गांव स्तर के विद्यालयों को साफ सूथरा कर तैयार करें। प्रवासियों को रखने के लिए उन विद्यालयों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को खाने-पीने तथा रहने सहने की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि पुणा, मुंबई, गुजरात, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, बंगलुरु तथा कोलकाता से आने वाले प्रवासियों को ए श्रेणी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाना है। इस श्रेणी के क्वारंटाइन सेंटर प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रवासियों को एक कमरे में दो तथा हॉल में चार लोगों के रहने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि गांव स्तर के क्वारंटाइन सेंटर में भी सभी व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के बैंक खाते संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर लें ताकि उसके खाते में राशि भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि इस बात पर नजर रखना है कि कोई भी प्रवासी सीधे अपने घर तक नहीं जाए। हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक प्रवासी बिना क्वारंटाइन हुए घर नहीं जा सके हैं। बैठक में सभी बीडीओ, सीओ समेत प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

पोषाहार वितरण में गड़बड़ी को ले हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार