लॉकडाउन-4: पिछले 6 दिनों में से 4 दिन सबसे ज़्यादा कोरोना केस आये, देखिये पूरा आंकड़ा

नई दिल्ली, 23 मई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पिछले कई महीनों से दुनियाभर में कहर मचा रही है। भारत में भी कोरोना वायरस की रफ़्तार बढ़ रही है। जो देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक़, भारत में कोरोना कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार 1,25,101 हो गई है।

कोरोना वायरस को नियंत्रित करनें के लिए देश में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। लेकिन कोरोना वायरस के मामलें थमनें होनें का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 6 दिनों में 4 दिन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के मामलें सामनें आये।
बता दें की, लॉकडाउन का चौथा चरण लागू होनें के बाद 18 मई को 5242 कोरोना केस आये जो सबसे ज्यादा थे। इसके बाद 19 मई को कुछ कम हुआ और 4970 नये केस आये। 20 मई को ये आंकड़ा फिर बढ़ गया और देश में रिकॉर्ड 5611 नए केस आये। इसके बाद 21 मई को फिर दो केस कम हुए और 5609 नये केस सामनें।
इसके बाद 22 और 23 मई को आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई। 22 मई को 6088 केस आये जबकि 23 मई को ये आंकड़ा बढ़कर 6654 जोकि अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है। इनमें 69597 सक्रीय मामलें हैं जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। इस खतरनाक महामारी से अबतक 3720 लोगों की मौत हो गई है।

अन्य समाचार