दो सगे भाई के पॉजिटिव होने बाद बोबिल में दहशत

खगड़िया । बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बोबिल पंचायत के एक जनप्रतिनिधि के दो रिश्तेदार पॉजिटिव होने के बाद से पंचायत में दहशत का माहौल कायम है। इस मामले को लेकर जदयू नेता ऋषभ कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक जनप्रतिनिधि के दो रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव निकलने से आसपास के सभी गांव के लोग दहशत के साए में जीने को विवश बन गए हैं। उनके मुताबिक दोनों पॉजिटिव मरीज करीब 10 दिन पहले ही महाराष्ट्र से पहुंचे। अपने ऊंचे रसूख के बल पर क्वारंटाइन

सेंटर के बजाय अपने घरों में आ गए और गांव- घरों में घूमने लगे। जब इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की गई एवं दोनों पॉजिटिव मरीजों की हालत बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में 10 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजकर जांच के लिए सैंपल भेजा गया। जिसमें दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आया। उन्होंने संबंधित जनप्रतिनिधि पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है ।उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब प्रभावित गांव को सील कर संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करवाए जाने की मांग की है।
बेलदौर में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 19 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार