Live Coronavirus Bihar News Update : बिहार में कोरोना का कहर जारी, मिले 144 नए मरीज, संख्या पहुंची 2310

पटना, जेएनएन। Live Coronavirus Bihar News Update : बिहार में कोरोना का कहर जारी है। आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में अबतक कोविड- 19 के नए 144 मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2310 हो चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 323 नए मरीज मिले हैं। कल 2721 सैम्पल्स की जांच की गई थी जिसमें 212 मरीज पॉजिटिव मिले। अबतक 629 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं तो वहीं अबतक 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 61,220 सैंपल्स की जांच हो चुकी है, 1414 सैंपल्स की जांच सैंपल्स की जांच जारी है। बता दें कि शनिवार को कुल 179 नए मरीज मिले थे और इस तरह बीते 24 घंटे के भीतर को 323 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिसमें प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा है।
क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत, इलाज के अभाव में तोड़ा दम
औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना के परसडीह पंचायत के मध्य विद्यालय दोसमा क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार को प्रवासी मजदूर इंदल सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गई। इंदल चार दिन पहले ट्रेन से अहमदाबाद से औरंगाबाद लौटा था। क्वारंटाइन सेंटर में रहा था कि शुक्रवार शाम तबीयत खराब हुई और शनिवार सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई।
औरंगाबाद बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत हुई है। मौत का कारण कोरोना है या कुछ और यह जांच के बाद पता चलेगा।

अन्य समाचार