प्रदेश में 144 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, संख्या पहंची 2310

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को प्रदेश में 144 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2310 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया है कि अबत प्रदेश में 61,220 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 2310 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि 1414 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

शनिवार को प्रदेश में 179 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अगर पिछले 24 घंट की बात करें को 323 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना की रफ्तार दिन प्रदिन बढ़ती जा रही है. अब बिहार देश में टॉप 10 कोरोना पॉजिटिव राज्यों में शामिल हो गया है. प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. कोरोना से अबतक 629 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि इस बीमारी 11 लोगों की जान जा चुकी है.

आपको बता दें कि तीन से प्रदेश में प्रवासी मजदूर राज्य में आ रहे हैं. इन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से दूसरे राज्यों से बिहार में लाया जा रहा है. दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों में दिल्ली से आए लोग सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में हैं, दिल्ली से आए 133 लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, हरियाणा से 80, पश्चिम बंगाल से 62, राजस्थान से 45, और यूपी से आए 41 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इधर तेलंगाना से 38, कर्नाटक से 19, तमिलनाडु से 14, पंजाब से 12, एमपी से 10, झारखंड से सात, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ से चार-चार, आंध्र प्रदेश व केरल से तीन-तीन, उत्तराखंड से दो, हिमांचल प्रदेश व ओडिसा से एक कोरोना का मामला राज्य में आया है.

अन्य समाचार