25 मई से स्पेशल ट्रेनों के लिए इन स्टेशनों से मिलेगा टिकट, देखिए पूरा लिस्ट

1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. जिसमें से कुछ ट्रेनं बिहार आएंगी और कुछ ट्रेनें बिहार से होकर गुजरेगी जो बिहार के कई स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी. इन ट्रेनों का परिचालन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें निर्धारित स्टेशन से खुलेगी और निर्धारित स्थान पर जाकर रुक जाएगी.

एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 21 मई से चालू हो गई है. इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से जाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के कुल 56 स्टेशनों पर पीआरएस टिकट आउंटर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है इन स्टेशनों का वितरण मंडलवार किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान जिन टिकटों की बुकिंग हुई है वह छः महीने के अंदर अपना टिकट कैंसिल करा कर पैसा वापस ले सकते हैं. 25 मई से आरक्षित टिकटों का कैसिंलेशन शुरू हो जाएगा. रेलवे द्वारा यात्रियों से अुरोध किया गया है कि वे टिकट कटाते समय भीड़ न लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
दानापुर मंडल - पटना, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना सिटी, लखिसराय, मोकामा, जहानाबाद, झाझा (कुल 15 स्टेशन.
धनबाद मंडल - धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, रांची रोड, बरकाकाना, पतरातु, टोरी, लातेहार, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, नगरउंटरी, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, चतरा, वैंढ़न, हजारीबाग टाउन (कुल 20 स्टेशन)
पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल - पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड (कुल 04 स्टेशन
समस्तीपुर मंडल - दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी, जयनगर, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, बापूधाम मोतीहारी (कुल 09 स्टेशन
सोनपुर मंडल - मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, खगड़िया, नौगछिया एवं सोनपुर (कुल 08 स्टेशन)
ये ट्रेनें जो बिहार से खुलेंगी.
1 जून से बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों की सूची
1061/62-लोकमान्य तिलक-दरभंगा- दरभंगा एक्सप्रेस
2392/91 नई दिल्ली-राजगीर - श्रमजीवी एक्सप्रेस
2394/93 नई दिल्ली-पटना- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
8183/84 टाटा-दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
9165/66 अहमदाबाद- दरभंगा-साबरमती एक्सप्रेस
9045/46 सूरत-छपरा- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
3201/02 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
2553/54 दिल्ली-सहरसा- वैशाली एक्सप्रेस
2141/42 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
2557/58 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
5273/74 रक्सौल-दिल्ली -सत्याग्रह एक्सप्रेस
4673/74 अमृतसर-जयनगर- शहीद एक्सप्रेस
4649/50 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस
2149/50 पूणे-पटना एक्सप्रेस
2947/48 अहमदाबाद-पटना- अजीमाबाद एक्सप्रेस
9083/84 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
2213/14 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस
2023/24 पटना-हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस
2365/66 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
2565/66 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
स्त्रोतः-https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-corona-virus-lockdown-covid-19-two-laborers-special-trains-will-run-every-day-from-danapur-to-buxar-brsk-brvj-3130830.html

अन्य समाचार