क्वारंटाइन सेंटर पर उपयोग होगा एमडीएम का चावल

औरंगाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कई विद्यालयों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। सेंटर पर प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना के कारण जिले के सभी सरकारी विद्यालय वर्तमान में बंद हैं। लॉकडाउन के पूर्व विद्यालयों को मध्याह्न भोजन योजना का चावल उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय में रखे मध्याह्न भोजन का चावल को क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने डीएम को पत्र भेजकर विद्यालयों में भंडारित खाद्यान्न का उपयोग विद्यालय में संचालित क्वारंटाइन सेंटर पर करने का निर्देश दिया है। विद्यालय खुलने के बाद क्वारंटाइन सेंटर पर उपयोग किए गए खाद्यान्न को जिला प्रशासन के द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना का दायित्व होगा कि प्रत्येक विद्यालय से क्वरंटाइन सेंटर पर उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न की प्राप्ति रसीद प्राप्त कर कार्यालय में रखेंगे। विद्यालय खुलने के बाद क्वारंटाइन सेंटर पर उपयोग की गई खाद्यान्न की मात्रा जिला प्रशासन से प्राप्त करेंगे।

कोरोना काल में अंडे की दुकानदारी पर पड़ा असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार