चाइना को लगा बड़ा से बड़ा झटका पर झटका, चीन को छोड़ भारत आएगी ये सभी कंपनियां...

चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस जैसे इस भयंकर महामारी के कारण अब हर कोई चीन को सबक सीखना चाहता हैं। चीन में दूसरे देशों से आए सभी कंपनिया चीन को छोड़कर अब दूसरे देशों में सिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं।

इस प्रकार पूरी दुनिया में 80 से भी अधिक देशों में फुटवियर सप्लाई करने वाली दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी वेल्क्स अब चाइना को छोड़कर जाने की तैयारी में हैं, जिससे चाइना को जोरदार झटका लगेगा। 
मिली रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी भारत के आगरा में अपना यूनिट लगाएगी और आगरा में इस यूनिट के लगने के बाद हर वर्ष तकरीबन 30 लाख जोड़ी जूते बनाए जाने की उम्मीद हैं।
यह कंपनी अपने पहले चरण में 110 करोड़ रुपए आगरा में निवेश करेगी और लगभग दस हजार से भी अधिक लोगो को काम दिया जाएगा। यह कंपनी अपन पूरा का पूरा निवेश तकरीबन दो वर्षो में पूरा करेगी।
यह कंपनी चीन को छोड़कर आगरा में अपना निवेश इसलिए करेगी, क्योंकि यहां सबसे सस्ता और स्किल्ड मजदूर हैं। इसके साथ ही साथ यहां जुता निर्माण के सभी समान भी उपलब्ध होंगे। एक ओर कारण है कि आगरा फुटवेयर निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र भी बन गया है।
जाने EMI से जुड़ी सभी जानकारी, RBI गवर्नल ने दी राहत
SBI के लिए सबसे बड़ी खबर, निपटाए ये सारे काम सिर्फ एक SMS से
अलर्ट: आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और PAN कार्ड को लेकर किया गया, जाने सारी जानकारी

अन्य समाचार