साढ़े सात लाख की लागत से होगा चाहरदिवारी व शौचालय का निर्माण

सहरसा। नगर पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में विधायक मद के सात लाख 44 हजार की राशि से बनने वाले चाहरदिवारी को ऊंचीकरण सहित दो कमरे का शौचालय एवं मुख्यद्वार पर गेट निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक मो.जफर आलम द्वारा शिलापट्टा का अनावरण किया गया।

इस मौके पर विधायक ने बताया कि विद्यालय का विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय की जमीन को हडपने वाले एवं अवैध तरीके से इसकी खरीद बिक्री करने वालों की निदा कर कहा कि ऐसे लोगों को कभी भी सफल होने नही दिया जाएगा। इस विद्यालय के निर्माण में पूर्व विधायक स्व रामचन्द्र प्रसाद साह के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय के दक्षिण एवं पूरब भाग की जमीन पर मार्केट कम्पलैक्स का निर्माण करवाया जाएगा।ताकि उस राशि से विद्यालय का लगातार विकास हो। उन्होंने विद्यालय में रीडिग रूम बनवाने की भी घोषणा की। विधायक ने कहा कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह स्थित वर्षो से खाली पुस्तकालय की जमीन पर भव्य लाइब्रेरी भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी में आए हुए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन में गाइडलाइन के अनुरूप सुविधा नहीं दिए जाने का आरोप प्रशासन पर लगाया। कहा कि डीएम, एसपी, एसडीओ की मौजूदगी में सीएम क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से आनलाइन बात करते हैं। उन्होंने प्रश्न करते हुआ कहा कि ऐसी परिस्थति में कोइ मजदूर डीएम एसपी के डर से सच्ची बात सीएम को बताने की हिम्मत कर पाएगा। उस पर तुर्रा यह कि क्वारंटाइन सेंटर पर पत्रकार की इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।मौके जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह दाता सदस्य चन्द्रमणि,खुशीलाल भगत,नगर अध्यक्षा रौशन आरा,एस कुमार,गोरखनाथ केशरी,प्राचार्य डा.जाकिर हुसैन,जर्रार जैदी,राकेश कुमार सत्यम कुमार,पंकज कुमार,भवेश कुमार,चंदन कुमार,शबनम कुमारी,रेखा कुमारी,रामकुमार पासवान,मो.बेलाल,अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

अन्य समाचार