नियोजित शिक्षकों के वेतन में विलंब के कारण डीपीओ समेत कई अधिकारियों पर गिरी गाज़

बिहार सरकार ने अपने राज्य के नियोजित शिक्षक के लिए सभी जिलों में वेतन की राशि आवंटित कर दिया है और ईद  से पहले वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। लगभग दो महीनों तक अपनी मांगो को लेकर नियोजित शिक्षक हड़ताल किया था, लॉकडाउन होने के कारण नियोजित शिक्षको ने सरकार के साथ वार्ता कर के हड़ताल को समाप्त किया और अपने काम पर लौट गए। सरकार ने भी कहा है कि हड़ताल के दौरान निलंबित शिक्षको को वापस लिया जाएगा और सभी को हड़ताल के समय का वेतन भी दिया जाएगा, उनके वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी इस फैसले के बाद शिक्षक उत्साहित है। 

मधुबनी शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय एक बार फिर चर्चा में है, कामकाज में लापरवाही और उदासीनता को देखते हुए डीपीओ समेत सभी कर्मियों को अपर सचिव ने कार्यवाई  करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है। जिसके बाद विभाग में अफरातफरी का माहौल है। सरकार के आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षको को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने के बाद ये सख्त कार्यवाही की गयी है। जब तक नियोजित शिक्षको को वेतन नहीं मिल जाता तब तक डीपीओ और उनके कर्मियों के वेतन पर रोक रहेगी। 

अन्य समाचार