जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर पहुंची 41

-शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के 12 नए मामले आए सामने

-14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर चुके 3774 लोग लौटे अपने-अपने घर
जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 41 पहुंच चुकी है। शनिवार को समाचार प्रेषण तक 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन फालोअप टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कुल 1006 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैपलिग की गई है। जिसमें 908 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव तथा 41 सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। शेष 61 सैंपल का रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के परिपेक्ष्य में लागू वर्तमान लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को दो श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। प्रथम श्रेणी के अंतर्गत सूरत, अहमादाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता एवं बंगलोर को रखा गया है। जबकि दूसरी श्रेणी ख के अंतर्गत देश के अन्य राज्य व शहर हैं। श्रेणी क में अंकित शहरों से आए प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में रखा जाएगा। क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें अगले सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। श्रेणी ख में अंकित शहरों से आए प्रवासी मजदूर होम क्वारंटाइन में भेज दिए जाएंगे। बशर्ते कि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण परिलक्षित नहीं हो रहा हो। परन्तु यदि किसी क्वारंटाइन कैंपों में श्रेणी ख के प्रवासी मजदूरों के साथ श्रेणी क से संबंधित शहरों के कोई प्रवासी मजदूर रह रहे हैं तो श्रेणी ख के प्रवासी मजदूरों को भी 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। अन्य राज्यों से आने वाले नए सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण प्रखंड स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। ताकि उन्हें प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता की राशि पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित किया जा सके। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अद्यतन कुल 376 प्रखंड क्वारंटाइन कैंप संचालित हैं। जिसमें आवासित 31 हजार 52 व्यक्तियों को डिग्निटि किट उपलब्ध कराया जा चुका है। वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंडों में बनाए गए कुल 376 कैंपों में 32 हजार 842 अन्य राज्यों व जिले से आए प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं जिन व्यक्तियों ने 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है। अब तक कुल 3774 लोग क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद अपने-अपने घर लौट चुके हैं।
जिले को मिला एक और पावर सब स्टेशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार