सिर्फ 1 sec में ऐसे बढ़ाएं अपने इंटरनेट की स्पीड...

कोरोना वायरस जैसे इस भयंकर बीमारी के कारण लगे लॉक डॉउन के बीच सभी लोग अपने अपने घरों पर हैं। इसकी वजह से बहुत से लोग इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए अधिकतर लोगो के इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती हैं। यदि आप माइक्रोवेव को बंद कर दे तो आपके के वाई फाई स्पीड बढ़ जाएगी।

माइक्रोवेव अवन वाई फाई के सिग्नल को कमजोर कर देता हैं। वीडियो कॉलिंग और कुछ महत्वपूर्ण ऑनलाइन कार्य करने के समय में माइक्रोवेव के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके साथ साथ यदि आप टीवी, बेबी मॉनिटर, डिमर स्विच आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजों को भी वाई फाई राउटर के नजदीक रखते है तो भी  वाई फाई की स्पीड कम पड़ सकती हैं।
अगर आपकी इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है तो उसे बढ़ाने के लिए आप अपने वाई फाई राउटर को रिबूट कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते है तो अधिकतर कनेक्शन से जुड़ी बहुत सरी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। अगर ऐसा करने के बाद भी आपका इंटरनेट की स्पीड नहीं बढ़ती है तो आपको गेम खेलना और मूवी देखना भी बंद करना पड़ेगा। इसके बाद आपका जो महत्वपूर्ण काम हैं सबसे पहले वो करें।
जाने EMI से जुड़ी सभी जानकारी, RBI गवर्नल ने दी राहत
SBI के लिए सबसे बड़ी खबर, निपटाए ये सारे काम सिर्फ एक SMS से
अलर्ट: आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और PAN कार्ड को लेकर किया गया, जाने सारी जानकारी

अन्य समाचार