दो पक्षों में हुई मारपीट पांच घायल

औरंगाबाद। कुटुंबा थाना के गोल गरीबा व राजापुर खैरा गांव के कुछ लोगों के बीच शुक्रवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायल लोगों में राजपुर खैरा गांव निवासी हरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार व विकास कुमार एवं गोल गरीबा गांव निवासी सूरज कुमार उर्फ प्रमोद कुमार व लल्लू पासवान शामिल हैं। उक्त सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां सूरज की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां इलाज जारी है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पहली प्राथमिकी गोल गरीबा गांव निवासी सूरज कुमार की पत्नी रूबी देवी ने दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में हरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार व विकास कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। उसने उक्त लोगों पर उसके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी हरेंद्र कुमार ने दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में सूरज कुमार व लल्लू पासवान को आरोपी बनाया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि वन मुर्गी पकड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना घटी है। दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरेंद्र, बिट्टू व विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस अभिरक्षा में सूरज का इलाज कराया जा रहा है।

कोरोना काल में अंडे की दुकानदारी पर पड़ा असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार