छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा साइबर सुरक्षा का पाठ

सिवान । सीबीएसई के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से निपटने की जानकारी दी जाएगी। इसके तहत 9वीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं किसी अज्ञात स्त्रोत यानी अज्ञात सेंडर की ओर से भेजे गए मालवेयर वगैरह को आसानी से डिटेक्ट कर पाएंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यह भी बताया जाएगा कि किसी अज्ञात सोर्स से भेजी गई फाइल या कंटेंट में मालवेयर होता है, जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल से लेकर कंप्यूटर या लैपटॉप की पूरी जानकारी के साथ-साथ सभी डाटा चोरी हो जाते हैं। मामले को लेकर सीबीएससी ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को अलर्ट किया है। इस संबंध में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य वाणिकांत झा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसमें बच्चों को डिजिटल आजादी से लेकर अधिकार व कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया जाएगा।

पांच श्रामिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 144 प्रवासी यात्री यह भी पढ़ें
छात्र-छात्राओं को मिलेगी विभिन्न जानकारी :
छात्र-छात्राओं को इसके तहत साइबर धमकी, मानहानि, भावनात्मक दोहन, ऑनलाइन टार्चर, यौन हिसा, कट्टरता से बचाव, नागरिकता, संचार, लोकाचार, हेल्थ व खुशहाली के अलावा अधिकार, कर्तव्य व आजादी से लेकर कानून तक की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि बोर्ड के इस कदम से बच्चों को काफी फायदा होगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार