एसटीईटी परीक्षा रद किए जाने का अभाविप ने किया विरोध

मुंगेर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद किए जाने के विरोध में काला दिवस मनाया। जिले के विभिन्न प्रखंड में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने हाथ एवं सर पर काली पट्टी लगाकर बिहार सरकार के निर्णय का विरोध किया। नगर मंत्री दीपक यादव के निर्देश पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर में रहकर सरकार की नीति का विरोध किया। जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार निराला ने कहा कि राज्य सरकार छात्र विरोधी है। 34000 पदों पर शिक्षकों की बहाली को लेकर 28 जनवरी को परीक्षा लेने के बाद 15 मई को रिजल्ट घोषित करने वाली थी। लेकिन अचानक बिहार सरकार द्वारा एसटीइटी की परीक्षा को रद करना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि अभाविप मांग करती हैं कि सरकार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रद किए जाने पर पुनर्विचार करें नहीं तो अभाविप छात्र-युवा हित में आंदोलन करेगी।

अन्य समाचार