COVID-19: देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 6654 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का अब तक का कुल आंकड़ा 1 लाख 25 हजार से अधिक हो गया है. इनमें से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. देश में 18 मई से लॉकडाउन 4 चल रहा है. इस बार कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन चल रहा है,लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं दुनिया भर में कोरोना केस की संख्या 50 लाख पार कर चुकी है और 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामलों की संख्या अमेरिका में है. यहां COVID-19 के 15 लाख से ज्यादा कंफर्म केस हैं. अमेरिका में 93 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है.
दुनिया भर में कोरोना ने मचाई तबाही
भारत में कोरोना के केस 1 लाख पार
दुनिया भर में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
अमेरिका की हालत बेहद खराब
पंजाब में अब तक 2045 कोरोना के मामले, 39 मौत
पंजाब में 16 नए COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2045 हो गई, जिनमें 1870 ठीक हुए और 39 मौतें शामिल हैं.
तमिलनाडु में 710 नए कोरोना केस
तमिलनाडु में 710 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 15,512 कोरोना मामले आए है और 103 लोगों की मौत हुई है.
24 घंटे में BSF के 21 नए कोरोना के मामले
BSF में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 21 नए मामले दर्ज किए गए. अब तक 286 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.120 सक्रिय मामले हैं.
महाराष्ट्र में अब तक 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में अब तक 1,671 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि 18 कर्मियों की मौत हो चुकी है.
असम में एक दिन सबसे अधिक मामले
असम में एक दिन में सबसे अधिक 60 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अब तक यहां 319 संक्रमण के मामले आए हैं.
24 घंटों में COVID-19 के 6654 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6654 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
यूपी में 2243 एक्टिव केस
यूपी में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2243 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 263 और मामले सामने आए हैं. 3238 लोग रिकवर जो चुके हैं.
केरल में आज COVID19 के 42 नए मामले सामने आए
केरल में आज COVID19 के 42 नए मामले सामने आए हैं. ये राज्य में एक दिन में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी बढ़त है. इन 42 मामलों में से 17विदेश से लौटे हैं और 21 महाराष्ट्र से. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 732 है. इसमें 216 सक्रिय मामले हैं.
BSF में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108
BSF में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं. BSF में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 है.
ITBP में कुल 105 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 मामला सामने आया है. ITBP में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 105 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना के 150 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 6377 हुई
A total of 150 #COVID19 positive cases, 1 death, 77 recovered and 72 discharged reported in Rajasthan today so far. The total number of positive cases in the state stands at 6377, including 152 deaths, 3562 recovered and 3187 discharged: State Health Department pic.twitter.com/iEApDIxoNh
RPC डॉक्टर कैंटीन के मेस वर्कर की कोरोना से मौत
Mess worker from RPC doctors canteen died of #COVID19 because hostel section refused to take precautionary measures as directed by RDA more than a month ago. Hostel Superintendent tried to present the death as probable cardiac event: Resident Doctors' Association, AIIMS (Delhi)
मणिपुर में कोरोना का 1 नया मामला, कुल संख्या बढ़कर 26 हुई
मणिपुर में आज एक नया #COVID19 केस सामने आया है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 26 है, जिसमें 24 सक्रिय मामले शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग, मणिपुर
दिल्ली में दी गई छूट के बाद शाहीन बाग इलाके में दुकानें फिर से खुली
दिल्ली: #CoronavirusLockdown4 में दी गई छूट के बाद शाहीन बाग इलाके में दुकानें फिर से खुली। इलाके में दुकानें लगभग 5 महीनों के बाद खुलीं क्योंकि #AntiCAA विरोध प्रदर्शन के दौरान ये दुकानें बंद थी। pic.twitter.com/wpqdIFXQad
कर्नाटक में कोरोना के 105 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1710 हुई
105 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka from 5 pm yesterday till 12 noon today; taking the total number of positive cases to 1710. There are 1080 active cases: Health Department, Karnataka pic.twitter.com/emY2V9wJgM
दिल्ली में कोरोना के 660 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 12319 हुई
Delhi reports 660 new #COVID19 positive cases and 14 deaths in last 24 hours. Total positive cases stand at 12,319 and death toll is at 208. There are 6214 active cases. pic.twitter.com/tAzKKnUxgt
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले
16 new #COVID19 positive cases have been reported in Chhattisgarh today. Total active cases stand at 89: State Health Department.
दुनियाभर में 51 लाख लोग संक्रमित
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 51 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 32 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में शुक्रवार सुबह तक कुल 51 लाख 01 हजार 967 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 32 हजार 900 रही.
महाराष्ट्र में 1666 पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित
महाराष्ट्र पुलिस में #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। फोर्स में 1,177सक्रिय मामले और 16 मौतें हुई हैं: महाराष्ट्र पुलिस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना पर बैठक की.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने #COVID19 पर 'COVID19 प्रबंधन टीम-11' के साथ बैठक की। pic.twitter.com/aA6urKUbWo
मलयालम एक्टर पृथ्वीराज 57 क्रू मेंबर के साथ जॉर्डन से चेन्नई लौटे
Kerala: Malayalam actor Prithviraj Sukumaran & 57-member crew of film Aadujeevitham return to Kochi from Jordan in a special Air India flight. #VandeBharathMission pic.twitter.com/4yfaQG206o
जोरहाट केंद्र में सिवासागर के दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 214 हो गई हैं.
Two persons from Sivasagar in quarantine at our Jorhat centre are found #COVID19 positive. Total cases in the state stand at 214: Assam Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/Q4aUygFfML
आंध्रप्रदेश में 24 घंटे में 62 नए केस
आंध्रप्रदेश में कोरोना के मामले 2514 हो गए हैं.
In last 24 hours, 62 #COVID19 positive cases have been reported in Andhra Pradesh. Total cases rise to 2514 including 728 active cases: Arja Srikanth, State Nodal Officer pic.twitter.com/C6gdnm40iq
राजस्थान में कोरोना के 54 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 6289 हुई
54 new #COVID19 cases & 1 death reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 6281, including 2587 active cases & 152 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ZlNwLx9oSK
ओडिसा में कोरोना के 86 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1189 हुई
86 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha today. Total positive cases in the state stand at 1189: Odisha Health Department
कोरोना के केस 118447
देश में कोरोना के केस 1 लाख 18 हजार से ज्यादा हो गए हैं वहीं इस वायरस से 3583 लोगों की मौत भी हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 6,088 केस सामने आए हैं और 148 मौतें हुई हैं. देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,18,447 हो गई है,जिसमें 66,330 सक्रिय मामले और 3,583 मौतें शामिल हैं.
Total number of #COVID19 cases in the country now at 118447, including 66330 active cases and 3583 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/DVXxJL5Udf
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das to hold a briefing at 10:00 am today. (file pic) pic.twitter.com/rBqs2TDCsJ
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1255 लोगों की मौत
The United States adds 1,255 #Coronavirus deaths in 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया,"हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह4बजे ही यहां आ गए।टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।" pic.twitter.com/MAV7jvamNu
झारखंड में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है.
झारखंड के बोकारो में 5 और #Coronavirus मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है: राज्य के स्वास्थ्य सचिव, नितिन मदन कुलकर्णी
दिल्ली: खरीदारी करने के लिए लोग गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में पहुंचे.
Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/kK5Ufw8u6f
कोरोना: 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत, 5611 नए मामले सामने आए

अन्य समाचार