पारा विधिक स्वयं सेवकों को जिला जज ने किया सम्मानित

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में प्रवासियों व लोगों की सेवा करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी सहयोग कर रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा विधिक स्वयं सेवकों ने भी क्वारंटाइन सेंटर से लेकर हर गांव तक कोरोना से बचाव के लिए सहयोग कर रहे हैं। इसलिए कोरोना वरियर्स में पारा विधिक स्वयं सेवकों को शामिल कर जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संपूर्णानंद तिवारी ने उन्हें मेडल व अंगवस्त्र देकर हौसला बढ़ाया। व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में शनिवार को सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को उन्होंने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में सभी लोग काफी सराहनीय सहयोग कर रहे हैं। सभी के सहयोग से कैमूर जिला में आए प्रवासियों व यहां के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। इस कोरोना महामारी के दौरान सभी के अंदर मानवता दिखी है जो अपने आप में एक मिशाल है। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव विभा द्विवेदी, अपर जिलाजज आलोक पांडेय, शिव प्रसाद शुक्ला, प्रभात श्रीवास्तव, एसीजेएम शमी रजा के अलावा विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कर्मी विनित कुमार तिवारी, धीरज कुमार गुप्ता, मेराज आलम, वसीम आदि उपस्थित थे। सम्मान पाने वालों में ज्योति तिवारी, कमलेश प्रसाद, गुप्तनाथ सिंह, पम्मी सिंहा, शमश्य आलम, भान जी तिवारी, सुशील कुमार लाल, राम प्रवेश ठाकुर, कुमारी ममता सहित लगभग 20 स्वयं सेवक शामिल हैं।

अन्य समाचार