Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में आज मिले 2608 पॉजिटिव केस, 60 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत पूरी दुनिया जूझ रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक सवा लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. 3720 मरीज अबतक दम तोड़ चुके हैं. 51783 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं, दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 50 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 3 लाख 37 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Coronavirus Latest Updates:

- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 कर्नाटक में 22 मई शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 196 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,939 हो गई है, इसमें 1,297 सक्रिय मामले और 598 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,561 हो गई है. 1 मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है: अरजा श्रीकांत, राज्य नोडल अधिकारी - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार में मिले 144 नए कोरोना मरीज. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2310 हुआ. पटना सिटी इलाके में मिले 4 मरीज. आलमगंज के सादिकपुर में पुष्टि. महराजगंज में मिले दो कोरोना मरीज. मालसलामी के रिकाबगंज में भी मिला मरीज. उत्तराखंड में सुबह 11:30 बजे तक कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 173 हो गई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 असम में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनमें से 6 होजई से हैं लेकिन सरूसजाई क्वारंटीन सेंटर में हैं. एक धुबरी से है लेकिन क्वारंटीन में है. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266: असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा - ANI (@ANI) May 23, 2020 अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक कोरोनोवायरस मामलों वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 330,000 से अधिक कंफर्म केस के साथ ब्राजील रूस से ऊपर आ गया है. ओडिशा में आज COVID-19 के 80 नए मामले सामने आए हैं; पॉजिटिव केस की कुल संख्या 1269 हो गई है. सक्रिय मामले 826 हैं: स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा - ANI (@ANI) May 23, 2020 टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,561 हो गई है. 1 मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है: अरजा श्रीकांत, राज्य नोडल अधिकारी - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार में मिले 144 नए कोरोना मरीज. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2310 हुआ. पटना सिटी इलाके में मिले 4 मरीज. आलमगंज के सादिकपुर में पुष्टि. महराजगंज में मिले दो कोरोना मरीज. मालसलामी के रिकाबगंज में भी मिला मरीज. उत्तराखंड में सुबह 11:30 बजे तक कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 173 हो गई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 असम में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनमें से 6 होजई से हैं लेकिन सरूसजाई क्वारंटीन सेंटर में हैं. एक धुबरी से है लेकिन क्वारंटीन में है. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266: असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा - ANI (@ANI) May 23, 2020 अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक कोरोनोवायरस मामलों वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 330,000 से अधिक कंफर्म केस के साथ ब्राजील रूस से ऊपर आ गया है. ओडिशा में आज COVID-19 के 80 नए मामले सामने आए हैं; पॉजिटिव केस की कुल संख्या 1269 हो गई है. सक्रिय मामले 826 हैं: स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा - ANI (@ANI) May 23, 2020 टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार में मिले 144 नए कोरोना मरीज. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2310 हुआ. पटना सिटी इलाके में मिले 4 मरीज. आलमगंज के सादिकपुर में पुष्टि. महराजगंज में मिले दो कोरोना मरीज. मालसलामी के रिकाबगंज में भी मिला मरीज. उत्तराखंड में सुबह 11:30 बजे तक कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 173 हो गई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 असम में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनमें से 6 होजई से हैं लेकिन सरूसजाई क्वारंटीन सेंटर में हैं. एक धुबरी से है लेकिन क्वारंटीन में है. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266: असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा - ANI (@ANI) May 23, 2020 अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक कोरोनोवायरस मामलों वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 330,000 से अधिक कंफर्म केस के साथ ब्राजील रूस से ऊपर आ गया है. ओडिशा में आज COVID-19 के 80 नए मामले सामने आए हैं; पॉजिटिव केस की कुल संख्या 1269 हो गई है. सक्रिय मामले 826 हैं: स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा - ANI (@ANI) May 23, 2020 टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 असम में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनमें से 6 होजई से हैं लेकिन सरूसजाई क्वारंटीन सेंटर में हैं. एक धुबरी से है लेकिन क्वारंटीन में है. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266: असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा - ANI (@ANI) May 23, 2020 अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक कोरोनोवायरस मामलों वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 330,000 से अधिक कंफर्म केस के साथ ब्राजील रूस से ऊपर आ गया है. ओडिशा में आज COVID-19 के 80 नए मामले सामने आए हैं; पॉजिटिव केस की कुल संख्या 1269 हो गई है. सक्रिय मामले 826 हैं: स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा - ANI (@ANI) May 23, 2020 टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक कोरोनोवायरस मामलों वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 330,000 से अधिक कंफर्म केस के साथ ब्राजील रूस से ऊपर आ गया है. ओडिशा में आज COVID-19 के 80 नए मामले सामने आए हैं; पॉजिटिव केस की कुल संख्या 1269 हो गई है. सक्रिय मामले 826 हैं: स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा - ANI (@ANI) May 23, 2020 टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
- ANI (@ANI) May 23, 2020 बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179 पटना- 186 मुंगेर- 137 रोहतास- 123 बेगुसराई- 127 मधुबनी- 115 जहानाबाद- 108 आज सुबह नेपाल में 32 और COVID-19 मामले सामने आए, देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020
बिहार कोरोना अपडेट. -कुल केस- 2166 -कुल मौत- 11 -नए केस- 179
- ANI (@ANI) May 23, 2020 यूपी के मिर्जापुर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिलें में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 28. मुंबई से लौटे प्रवासियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, टोटल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज. 25 मई से शुरू हो रही घरेलू फ्लाइट की आवाजाही में लखनऊ एयरपोर्ट से मिली 27 उड़ानों को मंजूरी. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू की उड़ाने शामिल हैं. वाराणसी से भी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होंगी 16 फ्लाइट. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी. यूपी में चिकित्सीय ढांचे में आया बड़ा बदलाव, हर रोज सरकारी और निजी लेब में हो रही 6500 से ज्यादा सैम्पल की जांच. केंद्र से 14 ओटेमेटेड आरएनए एक्सट्रेटर की मांग की गई है. इससे जांच की संख्या बढ़ेगी और समय मे भी कमी आएगी. अब तक 2 लाख टेस्टिंग प्रदेश भर में हो चुकी है. 22 चिकित्सीय संस्थानों में हो रहा इलाज. कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश से आने वाले घरेलू उड़ान यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने का फैसला किया है. जबकि बाकी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रहना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने शुक्रवार को ब्राजील और दूसरे व्यापक क्षेत्र में मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि "एक मायने में, दक्षिण अमेरिका इस बीमारी का एक नया एपीसेंटर बन गया है. Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point." -@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG - Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020 जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी - AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 23, 2020

Many South American countries have an increasing numbers of cases, but certainly the most affected is Brazil at this point."
-@WHO emergencies director @DrMikeRyan at today's #COVID19 press briefing. pic.twitter.com/cGt2QdrngG
- Global Health Strategies (@GHS) May 22, 2020
- AFP news agency (@AFP) May 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- AFP news agency (@AFP) May 23, 2020

अन्य समाचार