सड़क के किनारे शुरू हुआ मिट्टी भराई का कार्य

औरंगाबाद। कई वर्षों बाद देव हॉस्पिटल मोड़ से अंबा मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर मिट्टी का भराई कार्य किया जा रहा है। हालांकि यह कार्य बिना किसी सरकारी योजना का हो रहा है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत दिवागबाग पोखरा की उड़ाही कार्य किया जा रहा है। पोखर की उड़ाही कार्य में निकाली जा रही मिट्टी को सड़क किनारे दोनों ओर डाली जा रही है। यह सड़क छठ पर्व के समय काफी महत्वपूर्ण हो जाती है पर सड़क कम चौड़ा होने और दोनों ओर गड्ढेनुमा खेत होने के कारण हर समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। छठ मेला के अलावा अन्य दिनों में भी दोनों तरफ से वाहनों के आमने सामने होने से जाम लग जाता है। सड़क के दोनों ओर जगह नहीं होने के कारण वाहनों को एक दूसरे से साइड लेने में काफी दिक्कत होती है। सड़क के दोनों ओर निजी जमीन होने के कारण जमीन मालिक मिट्टी भराई का कार्य नहीं होने दे रहे थे पर देव थाना पुलिस की पहल पर खेत मालिकों से बात की गई और सहमती के बाद मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता ने बताया कि निलंबित हुए थानाध्यक्ष शेखर सौरभ की पहल पर सड़क किनारे मिट्टी भराई का कार्य शुरु हुआ है। दोनों ओर मिट्टी की भराई हो जाने के बाद जाम से निजात मिलेगी।

कोरोना काल में अंडे की दुकानदारी पर पड़ा असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार