अरवल में 322 लोगों का स्वास्थ्य जांच

अरवल : बाहर से आ रहे प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर में ठहराने का कार्य जारी है। शनिवार को जिले के विभिन्न पीएचसी में कुल 322 लोगों का स्वास्थ्य जांच हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 135, कलेर में आठ, करपी में आठ, कुर्था में 102 तथा वंशी में 69 लोगों का स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को घर के निकटतम क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बताया कि 23 मार्च से अब तक जिले में कुल 7858 लोग बाहर से आ चुके हैं। इनमें से 84 लोग विदेश से आने वाले हैं तथा शेष अन्य लोग दूसरे प्रदेश से आए हैं। अब तक जो भी बाहर से लोग आ रहे हैं सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भी भेजा जा रहा है।

अरवल में फिर मिले दो नए संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार