कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तरैया व सोनपुर के तीन गांव सील

जागरण संवाददाता, छपरा : तरैया प्रखंड के भलुआ मर्दन तथा सोनपुर प्रखंड के अंग्रेजी बाजार में एक-एक व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन गांवो के तीन किलोमीटर की परिधि सील कर दिया गया है। इसके साथ सोनपुर प्रखंड के अंग्रेजी बाजार के दक्षिण नखास, उत्तर में मानपुर, पूरब में आनंदपुर तथा पश्चिम में बरबट्टा को कनटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। तरैया प्रखंड के भलुआ मर्दन गांव के उत्तर पूरब और पश्चिम में खादरा नदी तथा दक्षिण में आकू चक जाने वाली सड़क तथा भीखमपुर गांव के पूरब शाहपुर चौक, पश्चिम ग्राम बन्नी, उत्तर दयाल चौक और दक्षिण में रामपुर मठिया तक कान्टेंमेट जोन घोषित किया गया है।

छपरा में मिले तीन और कोरोना पाजिटिव यह भी पढ़ें
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि कान्टेंमेट जोन में सभी निजी और सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं सड़कें अगले आदेश तक बंद रहेंगे। कोई भी व्यक्ति न तो बाहर जाएगा और न ही किसी को गांव के अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। कान्टेंमेट जोन के भीतर की सभी दुकानें बंद रहने से बीएसओ सोनपुर, तरैया एवं नगरा आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं में चावल, दाल, गेहूं, हरी सब्जी आदि इन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित कराएंगे।
डीएम ने सीएस को कान्टेंमेट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही गांवो में तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे और संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के सभी सदस्यों को जिले में निर्धारित आइसोलेशन एवं क्वारंटाइन सेंटर में रखवा कर उनका नियमित रूप से जांच करवाएंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार