कई प्रवासी प्रखंड व पंचायत दोनों क्वारंटाइन सेंटर में निबंधित

मधुबनी। लदनियां प्रखंड क्षेत्र में कई प्रवासियों का नाम एक ही समय में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में निबंधित होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्रखंड कार्यालय नया भवन स्थित क्वारंटाइन प्रभारी सह बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद से जब सवाल पूछा गया तो वे हैरत में पड़ गए। उन्होंने पंजी में निबंधित प्रवासियों के नाम खंगालने पर बताया कि गिघवास पंचायत एवं खोजा पंचायत के एक-एक ऐसे प्रवासी हैं जो प्रखंड कार्यालय नया भवन एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में निबंधन करा लिया। कुछ दिनों तक प्रखंड कार्यालय नया भवन स्थित क्वारंटाइन में रहा। दोनों बिना अनुमति के अपनी-अपनी गिधवास एवं खोजा पंचायत के मवि क्वारंटाइन सेंटर में नाम निबंधित कराकर रह रहे हैं।

झंझारपुर में छ: मरीज भर्ती:
झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को मिले सभी छह कोरोना मरीज को झंझारपुर नर्सिग स्कूल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इसमें से लखनौर प्रखंड के कटमाखोइर, कछुबी एवं छरापट्टी के तीन मरीजों को शुक्रवार की रात भर्ती किया गया था। जबकि झंझारपुर प्रखंड के कोठिया का एक एवं नगर पंचायत क्षेत्र के दो मरीजों को शनिवार अपराह्न भर्ती किया गया है। इस कोविड सेंटर पर रोगियों की कुल संख्या 28 हो गई है। इसमें पट्टीटोल का एक निगेटिव शामिल है। बाकी के सभी 27 लोग पॉजिटिव हैं।

अन्य समाचार