हवा में फिर घुलने लगा वाहनों का धुआं

जहानाबाद : लॉकडाउन के कारण वाहनों से धुआं से निकलने वाला कार्बन से राहत मिली थी। अब फिर से सड़कों पर नई-पुरानी गाड़ियां हवा में धुआं धोल रहा है। हालांकि अभी बसों और ऑटो के परिचालन में कमी के कारण वातावरण में लॉकडाउन से पहले जैसी वायु प्रदूषण की स्थिति अभी नहीं है।

लॉकडाउन के पहले चरण में तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दूसरे चरण में आवश्यक सेवाओं की गाड़ियां चलाई गई। तीसरे चरण में निर्माण कार्य और चौथे चरण में तो बसों को छोड़कर सभी प्रकार की गाड़ियां दौड़ने लगी है। जानकार सूत्रों के अनुसार हवा में कार्बन डाइऑक्साइड 50 फीसद कम हो गया था। लेकिन तीसरे चरण में मालवाहक वाहन के परिचालन को हरी झंडी मिलते हैं फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
प्रवासियों का स्किल मैपिंग कर मिलेगा काम यह भी पढ़ें
जिले में बालू, मिट्टी, गिट्टी और अन्य निर्माण सामग्री की ढुलाई शुरू हो गई है। शहरी क्षेत्र की बात करें तो ऑटो और बसें नहीं चल रही है। ऑटो नहीं चलने के पीछे सवारी ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के कारण यात्रियों का आवागमन कम है। निजी वाहन अब सड़कों पर आ गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार