ईद को लेकर क्षेत्र में बढ़ी चहल-पहल, घर पर अदा की जाएगी नमाज

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): लॉकडाउन में इस वर्ष लोगों में ईद को लेकर उमंग काफी कम है। बावजूद भी बलुआ बाजार क्षेत्र में लोग ईद की खरीदारी को लेकर थोड़े बहुत घर से बाहर निकले और जरूरी सामान की खरीदारी की। वहीं रमजान का 29 वां रोजा शनिवार को पूरा हो गया। इसको लेकर उलेमाओं ने ईद का चांद देखने की अपील की है। शनिवार को चांद नजर आया या मुस्लिम इदारों से एलान हुआ तो रविवार को ईद मनाई जाएगी। चांद नजर नहीं आने पर सोमवार को ईद मनाई जाएगी। बलुआ बाजार थानाध्यक्ष बैजू कुमार, ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी ने लोगों को ईद-उल-फितर के ²ष्टिगत लोगों से मस्जिद में नमाज न पढ़कर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घरों में नमाज पढ़ने के लिए कहा। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का निवेदन किया। कोरोना को लेकर और सुरक्षा देखते हुए ईद की भी नमाज घरों से ही पढ़कर ईद पर्व को खुशी पूर्वक मनाये। इस वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय शारीरिक दूरी का पालन सहित भीड़ से परहेज है। वहीं बलुआ पंचायत के मुखिया रामजी मंडल, माल कुशहर पंचायत के मुखिया नूरी बेगम, लक्ष्मीनिया पंचायत की मुखिया ततसुन प्रवीण ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट को देखते हुए ईद पर्व अपने अपने घरों में ही मनाए तथा ईद का नमाज भी घरों पर ही अदा करें। लोग अपनों के साथ ईद मनाएं। मौके पर नुरुल होदा, फिरदोस आलम, समशेर अली, मु. इरफान आलम, गयासुद्दीन, तबरेज, समसुल एवं अन्य उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार