नियोजन के लिए तैयार की गई अल्प और दीर्घकालिक कार्य योजना

पूर्णिया। वैश्विक महामारी कोरोना संकट को लेकर अपना काम-धंधा छोड़कर दूसरे प्रदेशों से आए श्रमिकों को यहां रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कई उपाय कर रही है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन क्वारंटाइन कैंप में ठहरे प्रवासियों की स्कील मैपिग करा रही है। अब तक कैंप में 11,106 श्रमिकों की स्कील मैपिग कराई गई है जिनमें अधिकांश अकुशल श्रेणी के मजदूर हैं। उनमें 75 फीसद से अधिक श्रमिक वहां निर्माण कार्यों से जुड़े थे। श्रमिकों के स्कील के आधार पर यहां भी उन्हें रोजगार उलपब्ध कराने की तैयारी चल रही है। सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार की है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से जोड़कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

तबीयत बिगड़ने के बाद एक संक्रमित भागलपुर रेफर यह भी पढ़ें
आरयू, पीएचईडी में मिल सकता है काम
कराए गए स्कील मैपिग के अनुसार कैंप में कुशल, अ‌र्द्ध कुशल एवं अकुशल तीन श्रेणी के मजदूर हैं। उनमें अकुशल श्रेणी के मजदूरों की संख्या अधिक है। उन मजदूरों को अल्पकालिक उपायों के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने का सुझाव जिला उद्योग केंद्र ने दी है। उन मजदूरों से राजमिस्त्री, हेल्पर, कंक्रीट मिक्सिग, सेंट्रिग वर्क, महिला श्रमिक, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फ्लोर टाइल्स मिस्त्री, प्लंबर, पेंटर आदि का काम लिया जा सकता है। जिला उद्योग केंद्र ने उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचईडी, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण, पुल निर्माण, खान एवं भूतत्व विभाग, रियल इस्टेट सेक्टर आदि में नियोजित करने की सलाह दी है।
कुशल श्रमिकों के लिए तैयारी की गई है दीर्घकालिक योजना
जिला उद्योग केंद्र ने कुशल श्रमिकों के लिए दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार किया है। दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों में कुशल श्रमिकों की संख्या भी काफी हैं। लेकिन उनके हुनर के हिसाब से यहां विशेष ट्रेड उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उन्हें खाद्य संस्करण उद्योग, कृषि आधारित उद्योग, सीमेंट उद्योग, लोहा उद्योग, प्लास्टिक उद्योग, पैकेजिग उद्योग, ईंट उद्योग, पैकेजिग उद्योग आदि में नियोजित करने के सुझाए दिए हैं। उद्योग केंद्र द्वारा ऐसे मजदूरों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम एससी-एसटी-ओबीसी, स्टेंड अप इंडिया, सीएम कोशी मलवरी परियोजना आदि के द्वारा भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार