कोरोना से मौत के बाद आश्रितों को मिला चार लाख का चेक

खगड़िया। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हुई मौत के बाद दो मृतक के आश्रितों को आपदा सहायता राशि का चेक मुहैया कराया गया। शनिवार को जिन मृतकों के आश्रितों को आपदा सहायता राशि के तहत चार -चार लाख का चेक मिला, उनमें गोगरी प्रखंड के पसराहा गांव के मृतक और सदर प्रखंड के बछौता गांव के मृतक के आश्रित को संबंधित प्रखंड के सीओ द्वारा उपलब्ध कराया गया। इसकी जानकारी देते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हुई मौत में बछौता और पसराहा के मृतक के आश्रितों को आपदा सहायता के तहत चार- चार लाख का चेक मुहैया करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बेगूसराय में मानसी प्रखंड के एक कोरोना पीड़ित की मौत हुई थी। यह मौत बेगूसराय से जुड़ा हुआ है। उक्त मृतक के आश्रित को भी आपदा सहायता की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

जरूरतमंदों के बीच बांटी सेवई, दूध और चीनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार