प्रवासियों का स्किल मैपिंग कर मिलेगा काम

जहानाबाद : लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश से घर लौटे प्रवासियों में एक से बढ़कर एक स्किल है। जिला प्रशासन स्किल मैपिंग के आधार पर उन्हें नियोजित कराने की योजना तैयार कर रही है। जिला उद्योग और श्रम विभाग के अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर में ठहराए गए प्रवासी के बारे में फीडबैक लिया है जिसमें नील फैक्ट्री, रेडीमेड कपड़े, गार्मेंटस, इंब्रॉडरी, जड़ी की कढ़ाई, टेलरिग, प्लेट निर्माण उद्योग, मच्छरदानी, बिजली तार, जूता, चप्पल, मुर्गी दाना, हैचरी के कार्य में निपुण मिले हैं। ऐसे लोगों के बारे में जानकारी लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न उद्योगों में नियोजित करने की योजना बना रहा है। जिले के उद्यमियों के साथ बैठक कर छोटे एवं बड़े उद्योग लगाने का आग्रह भी किया गया है। सरकारी योजनाओं में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। मनरेगा के कार्य में अब तक 30 हजार श्रमिकों को काम दिया गया है। जल-जीवन-हरियाली 292, आहर तथा पईन, तालाब निर्माण कार्य के लिए 1715 जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 2446 लाभुकों को मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन का लाभ दिया जा रहा है। 111 ईट भट्ठों पर छह हजार श्रमिक कार्यरत हैं। लघु सिचाई विभाग के 53 योजना में पांच सौ, भवन प्रमंडल दो सौ श्रमिक कार्य कर रहें है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार