एसडीओ और एडीएम ने सेंटरों का किया निरीक्षण

बक्सर : कोरोना वायरस से किसी को संक्रमण न हो, इसके लिए बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदूरों को ठहरने के लिए सरकार द्वारा क्षेत्र के सभी स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इन सेंटरों पर सरकार की तरफ से सभी सुविधाएं दी जा रही है। इसी आलोक में शुक्रवार की शाम क्षेत्र के डिहरी प्लस टू उच्च विद्यालय, जीएम उच्च विद्यालय नागपुर सहित अन्य जगहों पर पहुंचे अधिकारियों ने केन्दों पर साफ-सफाई, खाना, पेयजल, शौचालय संबंधित जानकारी प्राप्त की। कुछ सेंटरों पर ठहरने वाले लोगों ने दूध को लेकर सवाल उठाया। साथ ही, शौचालय की कम संख्या से भी अवगत कराया गया। इसको लेकर एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेनू के अनुसार इन्हें दूध दिए जाएं। केन्द्र पर भी संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाकर रखने की जरूरत है। इस मौके पर डीडीसी अरबिन्द कुमार, एसडीएम चन्द्रशेखर झा, चौसा सीओ नवलकांत, बीडीओ अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

क्वारंटाइन प्रवासियों समेत चार लोगों के विरुद्ध बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार