रेड जोन वाले शहर वाले होंगे क्वारंटाइन

अरवल : देश के जो शहर रेड जोन में हैं वहां से आने वाली प्रवासी को प्रखंड और पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। ग्रीन जोन वाले शहरों से आने वाले होम क्वारंटाइन में रहेंगे। क्वारंटाइन सेंटर में यदि मेनू के अनुसार समय पर खाना-नाश्ता नहीं मिलने की शिकायत मिली नियमानुसार जिम्मेदारी कर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण के दौरान कही।

डीएम ने सेंटर प्रभारी को निर्देश दिया कि सरकार ने खानपान में शिकायत को गंभीरता से ले रही है। उपलब्ध कराए गए मेनू के अनुसार खाना नहीं परोसना अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
अरवल में फिर मिले दो नए संक्रमित यह भी पढ़ें
डीएम ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रखंड मुख्यालयों में रेड जोन से आने वाले प्रवासी लोगों को रखा जा रहा है। ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रखने की बात कही है। जिलाधिकारी ने लोगों के बीच मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया। वही सभी लोगों को डीएम ने मास्क लगाने के साथ साथ नियमित रूप से हाथ धोने का निर्देश दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार