जिले को मिला एक और पावर सब स्टेशन

-बसबिट्टी में 10 करोड़ 42 लाख की लागत से बनेगा पावर सब स्टेशन -पावर सब स्टेशन बनने से कोसी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी निर्बाध रूप से बिजली -उर्जा मंत्री के अथक प्रयास से पावर स्टेशन बनने का रास्ता हुआ साफ

जागरण संवाददाता, सुपौल: विगत दिनों आंधी-तूफान से सुपौल के ग्रामीण क्षेत्रों में आए बिजली की समस्या से सुपौल जिले के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजु के द्वारा बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को दिए गए प्रस्ताव को बिहार सरकार के द्वारा स्वीकृत करते हुए बसबिट्टी में 10 करोड़ 42 लाख की लागत से एक पावर सब स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया। जानकारी देते हुए जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस पावर सब स्टेशन के बन जाने से सुपौल प्रखंड के ग्रामीण इलाकों जैसे बसबिट्टी, पिपराखुर्द, बकौर, रामदत्तपट्टी, बसुवा, भुराही और बांध के भीतर के इलाकों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी। बताया कि पावर सब स्टेशन बनने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस काम के लिए जदयू के नेताओं ने मंत्री को बधाई दी है। बधाई देने वालों में सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष रामविलास कामत,राजेंद्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, हरेकांत झा, लालेश्वर विश्वास, शत्रुघ्न चौधरी, गुंजन सिंह, मु. मकसूद आलम, मु. खुर्शीद आलम, मु. फरीद, गणेश सिंह, अजय कुमार अजनबी, उमेद जैन, अशोक चौधरी, अमित गुप्ता, बंटी मिश्रा, योगमाया चौधरी, पप्पू साह, प्रमोद कुमार मंडल, हरिमोहन विश्वास, सौरभ झा, अंशू पौद्दार, राजकुमार साह, प्रदीप साह, सागर यादव, रिनावाला, राधा देवी, पूनम देवी, ममता देवी गीता देवी आदि शामिल हैं।
ईद को लेकर क्षेत्र में बढ़ी चहल-पहल, घर पर अदा की जाएगी नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार