सांसद ने ली लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर):

मुंगेर । मुंगेर लोकसभा के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को हवेली खड़गपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से हवेली खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैश्विक महामारी की स्थिति की जानकारी ली। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 25 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 2000 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष ने इस दौरान खड़गपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की। साथ ही शामपुर काली स्थान में चेक डैम की स्वीकृति की मांग की। वहीं सांसद ललन सिंह ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना के वैश्विक महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने और लॉकडाउन का पालन करने को कहा।
ग्राम स्वराज संघ बरियारपुर ने डीएम को सौंपा मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार