लॉकडाउन के 60 दिनों 1146 सैंपल जांच

जहानाबाद : कोरोना संक्रमण का पहला केस जहानाबाद में 26 अप्रैल को मिला था। लॉकडाउन के 60 दिनों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 1146 सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा जा सका है। बीते 21 मई को जिले में 49 नए संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 107 पहुंच गई। जिले में महज 58 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी रह गया है।

जिले के घोसी प्रखंड क्षेत्र के महाबलीपुर गांव में पहला केस पॉजिटिव मिला था। संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल भी जांच निगेटिव मिला था। इसी तरह काको में व्यक्ति को छोड़ कोई पॉजिटिव नहीं मिला। मखदुमपुर के समीप वाहन से आ रहे तीन लोगों को का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें से दो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। नगर थाना क्षेत्र के लालसे विगहा में भी एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। प्रवासियों के आगमन के पूर्व तक जिले में संक्रमितों की संख्या पांच थी। ट्रेनों से प्रवासियों के आने का भी सिलसिला प्रारंभ हुआ तब जिले में संक्रमित मिलने लगे। अच्छी बात यह कि जो भी नए पॉजिटिव मिले वे क्वारंटाइन सेंटर में ठहराए गए थे।
प्रवासियों का स्किल मैपिंग कर मिलेगा काम यह भी पढ़ें
---------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार