सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बर्थ डोज टीकाकरण रहेगा जारी

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी कर क्षेत्रवार टीकाकरण को बहाल करने को कहा है। जारी गाइडलाइन्स के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार के मुताबिक अलग-अलग जोन बनाया गया है। संक्रमण प्रसार की आशंका को देखते हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य केंद्रों एवं आउटरीच क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण को फिलहाल रोका गया है। लेकिन सभी क्षेत्रों (कंटेनमेंट एवं बफर जोन सहित) के स्वास्थ्य केंद्रों पर बर्थ डोज टीकाकरण जारी रहेगा। शर्तों के साथ होगा टीकाकरण

लीची कारोबार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव होगा प्रयास : डीएम यह भी पढ़ें
दिशानिर्देश के मुताबिक कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य केंद्र आधारित टीकाकरण एवं आउटरीच टीकाकरण सेशन (ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) अभी शुरू नहीं होगा। लेकिन बफर जोन को छोड़कर एवं ग्रीन जोन में स्वास्थ्य केंद्र आधारित टीकाकरण तथा आउटरीच टीकाकरण सेशन कुछ शर्तों के साथ शुरू होगा। जिसमें आउटरीच सेशन पर एक समय में पांच से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की मंजूरी नहीं मिलेगी। इन सेशन के दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी बफर एवं कंटेनमेंट जोन में 14 दिनों के बाद नियमित टीकाकरण सेवा की शुरुआत करने का फैसला राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा ही लिया जा सकेगा। टीकाकरण के दौरान बरतनी होगी सतर्कता कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बताया गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के पूर्व हवादार स्थान का चयन करना होगा एवं यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर ही बैठें। स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण लोड के मुताबिक पूर्व में ही फिक्स्ड टीकाकरण र्किमयों का चयन करना होगा। टीकाकरण र्किमयों को ग्लोब्स, तीन लेयर वाले मास्क एवं टीकाकरण करने से पूर्व हाथों को सैनिटाइज्ड करना अनिवार्य होगा। साथ ही टीकाकरण किसी भी रूप में बाधित नहीं हो इसके लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता पूर्व में ही सुनिश्चित करनी होगी एवं लोगों को कोविड-19 के प्रति सजग करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर पोस्टर भी लगाने होंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार