शारीरिक दूरी का पालन करने में लोग बरत रहे असावधानी

संवाद सूत्र,बहादुरगंज (किशनगंज): कोरोना संक्रमण को लेकर चौथे चरण के लॉकडाउन लागू होने के बाद बहादुरगंज नगर पंचायत मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन सामान्य सा दिखने लगा है। लोग बैखोफ होकर इधर उधर आराम से आ जा रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा शारीरिक दूरी को बनाये रखने को कोई प्राथमिकता नही दिया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अभी भी कई प्रदेशों से नित्य हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक नगर पंचायत सहित विभिन्न पंचायतों में आ रहे हैं। कुछ प्रवासी श्रमिक प्रशासन द्वारा संचालित क्वारंटाइन सेन्टर में जा रहे हैं तो कोई बेहिचक रेलवे स्टेशन से बस द्वारा बहादुरगंज क्षेत्र में प्रवेश करते ही इधर उधर उतर कर अपने अपने घर की ओर रास्ता नापते हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में कोरोना महामारी को लेकर भयावह स्थिति पैदा हो जाय तो कोई बडी बात नहीं है। उधर दूसरी ओर नगर पंचायत मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग पहले के जैसा ही बिना शारीरिक दूरी बनाये मार्केटिग के साथ एक दूसरे से बात चीत करते में मशगूल देखे जा सकते हैं। वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भय ही नही है, जो समाज के लिए कभी भी बड़ा संकट का रुप ले सकता है।

सप्ताह भर में नहीं मिला एक भी संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार