लॉकडाउन -2.0 तक तीन मरीज आए सदर अस्पताल

जहानाबाद : लॉकडाउन के पहले चरण में 16 दिनों तक सदर अस्पताल के ओपीडी के ताले तक नहीं खुले। इस अवधि में बीमार लोगों के साथ उनके स्वजन जिस परेशानी का सामना किया वह भुलाए नहीं भूल पा रहे हैं। अब ओपीडी खुल गया लेकिन मरीज गांव में ही फंसे हुए हैं। सवारी वाहनों का परिचालन नहीं होने के कारण जिला सदर अस्पताल पहुंचना आज भी मुश्किल है।

लॉकडाउन के तीसरे चरण से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। लॉकडाउन के दो चरण में जहां मात्र तीन मरीजों का ही ऑपरेशन हो पाया। तीसरे चरण से स्थिति बदली तो 14 मरीज इलाज को आए। इसमें ज्यादातर प्रसव कराने वाली महिलाएं थी। अब तक यही स्थिति बनी हुई है।
क्वारंटाइन सेंटर में सिर्फ 16 शहरों से आए प्रवासी यह भी पढ़ें
-------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार