एसटीईटी परीक्षा रद करने के खिलाफ मनाया काला दिवस

औरंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरज कसेरा के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर एसटीईटी परीक्षा रद करने के विरोध में काला दिवस मनाया गया। अभाविप के पूर्व नगर मंत्री आर्य अमर केसरी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था भ्रष्ट तंत्र के आगे नतमस्तक हो गई है, जिसका परिणाम है कि लाखों युवाओं के भविष्य की परवाह किए बगैर परीक्षा रद करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया। ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। प्रदेश के लाचार युवाओं को उनकी बदहाली पर छोड़ने के लिए परीक्षा रद करने का निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से 34 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिसूचना सरकार द्वारा जारी की गयी और दूसरी ओर एसटीईटी की परीक्षा रद्द कर दी गयी। सरकार इस पर पुनर्विचार करे। इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर कुमार, नगर सह मंत्री बबलू जय प्रशांत, सन्नी राज, सन्नी गुप्ता सहित मौजूद रहे।

प्रवासी श्रमिकों से सीएम ने पूछा हालचाल, कोई तकलीफ तो नहीं है न यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार