बीते 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मरीज, 147 लोगों की मौत, कोरोना मरीजों की संख्या 131868....

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 131868 तक पहुंच गई है. वहीं 54,441 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. इस बीमारी से 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें बीते 24 घंटों की 6767 नए मामले सामने आ चुके हैं और 147 लोगों की मौत हो चुकी है. नए केस सामने आने के मामले में कोरोना वायरस ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटों का आज नया रिकॉर्ड है. रिकवरी रेट  भी 41.28 % हो गया है.

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1,200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 3,300 निवासी पिछले 10 दिनों में चार श्रमिक विशेष ट्रेनों से अपने गृह राज्य लौट चुके हैं.  एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए किसी प्रदेश द्वारा व्यवस्था की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों की यह सर्वाधिक संख्या है.
जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में 26 मई से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शर्तों के साथ खेलने की अनुमति दे दी है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को एक बयान में बताया कि निरुद्ध क्षेत्र या रेड जोन में पड़ने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. इन परिसरों में सेंट्रलाइज्ड एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी. कॉम्प्लेक्स सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे. शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

अन्य समाचार