प्रखंड स्तरीय 35 सेंटरों पर 1199 लोग किए गए हैं क्वारंटाइन

स्थानीय प्रखंड के कुल 35 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों पर 1199 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इस संबंध में बीडीओ सबिता सौम्या ने बताया कि सभी सेंटर पर उपलब्ध संसाधन के हिसाब से सुविधाए मुहैया कराई जा रही है। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में 70, मंगरवलिया में 30, स्टेपिग स्टोन में 13, पडरिया में 46, शौंडिक उच्च विद्यालय राजपुर में 76, रामदुलारी शौंडिक ग‌र्ल्स हाई स्कूल में 34, रोतवा में 38, तरांव में 30, सबेया में 34, जिनोरिया में 33, पूर्वी परसिया में 44, मलांव में 29, घोडिहा में 34, पकड़ी में 76, भटौली में 50, भलुआही में 43, राजनडीह में 64, बरांव में 40, प्रतापगंज 33, बरना 34, सियांवक में 47, कुशधर में 52, महुअरी में 38, सखरा में 28, श्रीनगर सुअरा में नौ, अमाडी में 24, काशीपुरी में 43, धोबडिहा में 25, डिहरी में 21, रामोडीह में 21, कन्या प्राथमिक विद्यालय में पांच, हरिवंशपुर में दस व बघैला में 25 लोगों को रखा गया है। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि 22 मई को जिला से आई डॉक्टरों की टीम ने एकबार फिर रेड जोन से आए 31 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया है।

अपने-अपने घरों में ही अदा करें ईद की नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार