सप्ताह भर में नहीं मिला एक भी संक्रमित

- अब तक 863 का लिया गया सैंपल

- 763 की जारी जांच रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिलेवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि एक सप्ताह के अंदर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। जबकि एक सप्ताह पूर्व अलग-अलग तिथियों में जिले में 14 संक्रमित मरीज मिला था। जिसमें एक रेलकर्मी को छोड़ बाकी सब प्रवासी हैं। खास बात यह है कि 14 में से सात स्वस्थ भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ. मोनाजिम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 884 संदिग्धों का सैंलप जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 763 लोगो का रिपोर्ट जारी किया गया है। इन 763 में 14 केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें सात स्वस्थ हो चुके हैं। और बंगाल निवासी एक युवक को घर भेजा जा चुका है। शेष छह मरीजों का महेशबथना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार