असमंजस में हैं व्यवसायी : सर्राफ

खगड़िया। शहर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने बाद हर कोई परेशान है। व्यवसायी भी खासे परेशान हैं। व्यवसायी समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें दुकानें खोलनी है कि बंद रखना है। कई व्यवसायियों का कहना हुआ कि पुलिस से पूछने पर भी मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अशोक सर्राफ ने डीएम आलोक रंजन घोष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि

एक ही दिन दो आदेश जारी किए गए। जिला प्रशासन द्वारा प्रेस नोट जारी कर कहा गया कि मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दाहिने तरफ व सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बाएं तरफ की दुकानें खुलेगी। मगर कुछ देर बाद ही एक और आदेश जारी किया गया कि पूर्व में खुलने वाली दुकानें पूर्ववत छह बजे सुबह से छह बजे शाम तक खुलेगी। ऐसे में शहर के व्यवसायी असमंजस में हैं। उन्होंने कहा है कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि पूर्व में खुल रहे दुकानों को रोज खोलना है कि नहीं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार