श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 57 श्रमिक

जहानाबाद : लॉकडाउन के दौरान बाहर से शनिवार को फिर 57 लोग पहुंचे। कर्मनाशा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए लोगों को स्वास्थ्य जांच और खाना-पानी देकर घर के निकटतम क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचा दिया गया। स्टेशन परिसर को सैनिटाइज किया गया था। सभी श्रमिक प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे थे। फुट ओवरब्रिज के सहारे वे लोग प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे। वहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनलोगों की जांच की गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के पहले एसपी मनीष, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान, सीओ संजय कुमार अंवष्ट तथा नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे। स्वास्थ्य जांच के बाद एक-एक कर सभी प्रवासियों को नास्ता तथा पानी का बोतल दिया गया। उसके बाद सभी लोगों को बस पर बैठाकर गंतव्य क्वारंटाइन सेंटरों पर भेजा गया। जानकारी के अनुसार जो श्रमिक ट्रेन से यहां आए थे उनमें से जहानाबाद जिले के 16, अरवल के 24 तथा नालंदा जिले के 17 लोग थे।

हवा में फिर घुलने लगा वाहनों का धुआं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार