जिले में 1744 खराब चापाकलों की हुई मरम्मत

जिले के लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पीएचइडी विभाग पूरी तरह से तत्पर है। खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए प्रखंडों में दो-दो टीम का गठन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में मरम्मत टीम द्वारा अब तक 1744 चापाकलों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सुमन ने बताया कि वर्तमान समय में 13 हजार चापाकल जिले में कार्यरत हैं। खराब पडे़ 1826 चापाकल में से 1744 की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में कुल 22 टीमों का गठन किया गया है। जो ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत कर लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ने पर पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न होती है। इसको लेकर टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। ताकि पेयजल संबंधी समस्या की जानकारी लोग दे सकें। इससे विभाग को भी खराब चापाकलों की मरम्मत करने में आसानी होगी।

ग्राम परिवहन योजना से जोड़े जाएंगे प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार