रोजगार को उठाए जाएंगे प्रभावी कदम

जहानाबाद : लॉकडाउन में बाहर फंसे जो भी प्रवासी वापस लौटे हैं उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाएगा। उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मां कमला चंद्रिका टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज तथा हुलासगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बौरी क्वारंटनाइन सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान कही।

डीएम और डीडीसी ने प्रवासी का हाल पूछा। कैंपस में जाकर भोजन, नास्ता, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि मूलभूत आवश्यकता के बारे में जानकारी ली। लोगों से कहा कि सीधे संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना। आवासित श्रमिकों एवं अन्य लोगो से फीडबैक लिया। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने- अपने क्वारंटाइन कैंपस का प्रतिदिन मुआयना कर आवश्यकता अनुसार कार्य करें। ऐसा व्यवस्था बनाए कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। डीएम ने श्रमिकों से कहा कि सेंटर में आपको शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए रखा गया है। आप संयम, अनुशासन एवं धैर्य बनाये रखेंगे तो अवश्य हीं हम कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पा सकेंगे। जिला प्रशासन को आपकी धैर्य और हिम्मत की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने आवासित लोगों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन आपके आर्थिक विकास एवं रोजगार के बारे में काफी चितित है। शीघ्र हीं आपके रोजगार के संबंध में प्रभावी कदम उठाये जाएगें। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा,दुर्गा यादव, नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे।
हवा में फिर घुलने लगा वाहनों का धुआं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार